उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी प्रदेश में लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है। और पार्टी में लोगों को शामिल करने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में गुरुवार को अब आम आदमी पार्टी के कुनबे एक बड़ा नाम जुड़ा है। गुरुवार को दिल्ली में उत्तराखंड के पूर्व आईएएस और उत्तराखंड के पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी उत्तराखंड बीजेपी के दिग्गज नेता विनोद कपरुवाण को भी पार्टी में शामिल करा चुकी है। अब उत्तराखंड के पूर्व आईएएस और उत्तराखंड पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुवर्धन के भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।