Home उत्तराखंड पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये...

पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश…

648
SHARE

प्रदेश की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने पशुपालन निदेशालय देहरादून में पशुपालन, यू.एल.डी.वी, यू.एस.डब्लू.डी, एवं मत्स्य विभाग के सचिव, निदेशक और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभागों में नियुक्तियों, स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम विभाग का आउटकम एवं उसका आंकलन, राज्य में मुख्य पशुजन्य उत्पादों की लक्ष्य पूर्ति (जैसे -दुग्ध, अंडा,मांस, ऊन उत्पादन), नस्ल सुधारीकरण, केंद्र पोषित योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट (जैसे-बद्री गाय, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, वीर्य उत्पादन केंद्र, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना की प्रगति रिपोर्ट), लिंग वर्गीकृत वीर्य स्ट्रा की उत्पादन, बकरी इकाइयां, हिमालयन गॉट मीट, पशु बीमा व पशु टैगिंग आदि प्रदेश में चल रहे विभागीय योजनाओं और व्यवस्थाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की साथ ही संपूर्ण प्रदेश में जो भी योजनाएं चल रही है उन्हें सुचारू एवं द्रुत गति से चलाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।