Home खास ख़बर अब 31 जनवरी 2021 को होगी CTET परीक्षा।

अब 31 जनवरी 2021 को होगी CTET परीक्षा।

1032
SHARE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 05 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।  वहीं अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है, सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए, CTET परीक्षा अब 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 112 ही थी।

परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर मिल जाएगी। कोविड-19 के कारण यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का शहर बदलना चाहता है, तो ऐसे उम्मीदवार 07.11.2020 से 16.11.2020 तक 11.59 बजे तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।