भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड से नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी तय किया है। राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर भाजपा हाईकमान में पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था जिसमें पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के साथ ही प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेन्द्र पांडे के नाम की चर्चाएं चलती रही, लेकिन आखिरकार बाजी नरेश बंसल के हाथ लगी।
नरेश बंसल लंबे समय तक प्रांतीय संगठन में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वह बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं हैं। माना जा रहा है कि नरेश बंसल को राष्ट्रीय स्वंय सेवक के शीर्ष पदाधिकारियों का भी आशीर्वाद मिला। संघ में लंबे समय तक जुडे रहने के बाद बंसल भाजपा की सक्रिय राजनीति में उतरे। प्रांतीय संगठन में वे दो बार महामंत्री की जिम्मेदारी उठाते विधानसभा व लोकसभा का चुनाव भी लड़वा चुके हैं। संघ में बेहतर छवि चलते ही उन्हें राज्यसभा का टिकट मिल पाया।