उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

उत्तराखंड में बाघ के बढ़ते हमले, रामनगर में घास काटने गई दो महिलाओं पर हमला कर किया घायल।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में इन्सानों के ऊपर वन्य जीवों के हमले बढ़ते जा रहे हैं, रामनगर में जंगल घास काटने गई दो महिलाओं पर मादा बाघ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिलाओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम चोर पानी निवासी 52 वर्षीय भारती देवी व 55 वर्षीय आशा देवी अपने घर के समीप स्थित जंगल में अपने पालतू पशुओं के लिए घास काटने गई हुई थी इसी बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के चोर पानी स्रोत पर घात लगाए बैठी मादा बाघिन ने दोनों महिलाओं पर अचानक हमला बोल दिया महिलाओं के शोर मचाने पर यह बाघिन उन्हें लहूलुहान कर जंगल की ओर रवाना हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

मामले में पार्क वार्डन आर के तिवारी ने बताया कि इस इलाके में मादा बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रही है, तथा पूर्व में वह वन कर्मियों पर भी हमला कर चुकी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ घूमने के दौरान बाघिन काफी आक्रमक हो जाती है, उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू कर दी गई है, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए कहा कि घायल महिलाओं को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button