अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा- सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने 3 सदस्यीय साइकिल दल पंच केदार रवाना।

ख़बर को सुनें

विश्व पर्यटन दिवस पर आज पर्यटन कार्यालय अल्मोड़ा से पर्यावरण और सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साईकिल दल पंच केदार को रवाना हुआ। इस साइकिल दल के रवाना करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित पर्यटन और पर्यटकों को आकर्षित करना है। इस दल को जिला विकास पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे,  परियोजना प्रबंधक  आजीविका कैलाश भट्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशाशी अभियंता नरेंद्र कुमार, डा. लक्ष्मण हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पर्यावरण का संदेश सहित कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साइकिल दल लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटनों की संख्या में काफी कमी आई है।

वर्तमान में जिले में सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने एवं कोरोना से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन सदस्यील साईकिल दल को रवाना किया गया, जो कि बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जिलों से होते हुए पुन: अल्मोड़ा में अपनी यात्रा का समापन करेगा। साईकिल दल में नगर के दिनेश सिंह दानू, अयज सिंह फर्त्याल, गोपाल सिंह नेगी शामिल हैं। पर्यटन दिवस के अवसर पर नये ट्रेकिंग स्थलों की संभावना एवं उनके प्रसार प्रचार हेतु एक 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

22 सदस्यीय दल अल्मोड़ा से शीतलाखेत तक ट्रेकिंग मार्ग का सर्वे कर उसका संपूर्ण विवरण प्रस्तुत कर अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इन स्थलों से जोड़ा जा सके। 14 किमी के इस ट्रेंकिंग मार्ग में दल सैनार, तलाड़, रोन-डाल आदि गांवों से गुजरकर स्याई देवी होते हुए शीतलाखेत में अपनी यात्रा का समापन करेगा। यह दल मार्ग में पड़ने वाले गांव के लोगों को कोरोना से बचाव हेतु भी जागरूक करेगा। दल का नेतृत्व विनोद भट्ट, दिपेश नेगी, सुशीला भोज, नीरज मेर, रविंद्र सिंह मेर कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button