Home उत्तराखंड आज प्रदेश में कोरोना के 928 नए मामले सामने आए।

आज प्रदेश में कोरोना के 928 नए मामले सामने आए।

797
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 928 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1488 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 45332 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 10934 एक्टिव केस हैं। वहीं 33642 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 555 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 7217 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8022 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 11993 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर में 21, चमोली में 65, चम्पावत में 30, देहरादून में 203, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 173, पौड़ी गढ़वाल में 107, पिथौरागढ में 04, रूद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 33, ऊधमसिंहनगर में 117 उत्तरकाशी में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।