उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव

ख़बर को सुनें

हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है अब यह परीक्षा 17-18 अक्टूबर को आयोजित होगी। इससे पहले परीक्षा की तिथि 3 और 4 अक्टूबर तय की गई थी, साथ ही आवेदन तिथि भी बढ़ा दी गई है। नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी अब 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पहले यह आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर थी।

विश्वविद्यालय के कुलपति हेमचंद्र ने बताया कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जबकि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर को होगी। प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, रामनगर, रानीखेत, हल्द्वानी, श्रीनगर, पिथौरागढ़, नई टिहरी और अल्मोड़ा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button