प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगार युवाओं ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं सोशल मीडिया पर #बेरोजगार कैंपेन भी चल रहा है। बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा एवं महिला कांग्रेस ने भी रामनगर के शहीद पार्क में धरना प्रदर्शन कर जुलूस की शक्ल में चलते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आंदोलनकारियों का कहना हैै कि, कोरोना संक्रमण काल के चलते आर्थिकी तबाह हो गई है। छोटे और मझोले कारोबार ध्वस्त हो गए हैं। समाज के मध्यम और निचले तबके के सामने जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। ऐसी भयावह स्थिति में सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। आर्थिक पैकेज के नाम पर राष्ट्र को धोखा दिया जा रहा है।
बैंक ऋण देने से मना कर रहे हैं, टैक्सों में वृद्धि की जा रही है। महंगाई आसमान छू रही है। चारों और हताशा निराशा का वातावरण बना हुआ है। सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। युवा, किसान , कामगार, खेतिहर मजदूर, पर्यटन, तीर्थाटन, होटल इंडस्ट्री और लघु उद्योग संचालक अपने स्याह भविष्य के प्रति आशंकित हैं ।
दूसरी ओर सरकार निजीकरण और विभागीय भर्तियों को अवरुद्ध कर रोजगार के अवसरों को चौपट कर रही है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा सरकार को तत्काल होटल, टूरिज्म और स्माल इंडस्ट्री को प्रोत्साहित कर तथा विभागीय भर्तियों को खोल कर युवाओं को रोजगार देने के अवसर बढ़ाने चाहिए। इस अवसर पर कमल तिवारी, देवेंद्र चंदोला, तनु दुर्गापाल, संजय बिष्ट, दीप गुणवंत, लोकेश पांडे, अनुज दुर्गापाल, आशा बिष्ट, दीपा बिष्ट, सोनिया बिष्ट, ममता आर्य, शैलेंद्र बंसल, युक्ति नेगी, ललित जोशी किशोर रावत, पंकज नेगी, अमित बिष्ट सहित दर्जनों लो उपस्थित रहे।