
द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है विधायक के खिलाफ महिला से दुराचार के आरोप में धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है विधायक के साथ उनकी पत्नी के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। एसीजेएम 5 की कोर्ट ने महिला की शिकायत पर विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे पुलिस ने मामले में शनिवार रात करीब 11:30 बजे विधायक और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इससे पूर्व विधायक की पत्नी ने शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस द्वारा जांच जारी है और उत्तराखंड हाईकोर्ट से आरोपी महिला की गिरफ्तारी पर रोक भी लग चुकी है। महिला पुलिस पर राजनीतिक दबाव में उनकी शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाती रही है जबकि पुलिस का कहना था कि आरोपी महिला की तहरीर को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। अब इस मामले में दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कराया गया है तो देखना होगा की आखिर इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई होती है महिला ने विधायक महेश नेगी पर ना केवल यौन शोषण के आरोप लगाए हैं बल्कि जान से मारने की धमकी देकर मामले के दबाने की कोशिश के भी आरोप लगाए हैं।