उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

रामनगर- कोरोना के कहर के बीच डेंगू का डंक, एक ही परिवार के 3 सदस्यों में डेंगू की पुष्टि।

ख़बर को सुनें

कोरोना के कहर के बीच रामनगर में डेंगू ने दस्तक देते हुए मासूम बच्ची सहित 3 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वार्ड-18 स्थित मोतीमहल में गौरव वर्मा (35 वर्ष), उनकी माता मुन्नी देवी (56 वर्ष), उनकी पुत्री मानिया वर्मा (8 वर्ष) को डेंगू की पुष्टि होने के बाद उपचार हेतु संयुक्त चिकिस्तालय में भर्ती कराया गया है। मानिया को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है, बाकी का उपचार जारी है।

पालिका सभासद रूबीना सैफ़ी के द्वारा डेंगू की सूचना पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम, ईओ भरत त्रिपाठी, स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती को देते हुये रोगियों के घर व वार्ड में डेंगूनाशक दवा के छिड़काव व नालियों की सफाई व फॉगिग कराये जाने की मांग की, जिस पर तुरन्त हरकत में आये प्रशासन ने डेंगू रोगियों के घर व दुकान में सहायक स्वास्थ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट व सफाई नायक सुनील कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों की टीम ने आस-पास की नालियों की तली झाडू सफाई करते हुये डेंगूनाशक दवा का छिड़काव किया। सभासद रूबीना सैफ़ी ने क्षेत्रवासियों से घरों व छत पर पानी एकत्रित नहीं होने देने व डेंगू से बचाब के तरीकों को अपनाये जाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button