Home उत्तराखंड देहरादून के इस महत्वपूर्ण ऑफिस में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद।

देहरादून के इस महत्वपूर्ण ऑफिस में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद।

759
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिवालय, स्वास्थ्य महानिदेशालय व विधायक हॉस्टल के साथ ही अब देहरादून कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस कारण राजकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में महामारी फैलने का अंदेशा हो रहा है। कलेक्ट्रेट ऑफिस में अत्यधिक संख्या में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन होता रहा है। महामारी की रोकथाम व कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 7 सितंबर 2020 से अगले आदेश तक कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

यदि किसी व्यक्ति को कोई प्रार्थना पत्र आदि देना हो तो वह जिलाधिकारी की ईमेल आईडी dehradundm@gmail.com पर भेज सकता है। साथ ही आपदा प्रबंधक विभाग में रखे गए बॉक्स में भी व्यक्ति अपना प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं।