Home उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट।

सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट।

562
SHARE

उत्तराखंड सचिवालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने जहां बाहरी व्यक्तियों के सचिवालय प्रवेश पर रोक लगा दी है, वहीं सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का Antigen Test करवाया जाएगा। प्रभारी सचिव पंकज पांडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराए जाने हेतु उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी से अपेक्षा है की सचिवालय प्रशासन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सचिवालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें तीन टीम बनाकर एंटीजन किट से सचिवालय में कर्मचारियों का टेस्ट किया जाएगा। साथ ही आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में प्रवेश करने वाली टीम द्वारा कोविड-19 से संबंधित सतर्कता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। एंटीजन टेस्ट हेतु प्रत्येक टीम के लिए सचिवालय में स्थान का चयन सचिवालय प्रशासन द्वारा किया जाएगा। स्थान का चयन इस तरह किया जाए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।