Home उत्तराखंड कोरोना की दस्तक के चलते देहरादून का टपकेश्वर महादेव मंदिर बंद।

कोरोना की दस्तक के चलते देहरादून का टपकेश्वर महादेव मंदिर बंद।

1349
SHARE

प्रदेश में कोरोना अब धार्मिक स्थलों तक भी पैर-पसार चुका है। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर मंदिर से भी कोरोना संक्रमण की खबर सामने आई है। मंदिर प्रबंधन के अनुरोध पर पुलिस द्वारा मंदिर को बंद कर दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोरोना किसे हुआ है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी और एहतियातन मंदिर को बंद रखने का अनुरोध किया, जिसके चलते मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मंदिर के मुख्य पुजारी समेत एक अन्य बाबा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आज सोमवार का दिन होने के कारण सुबह ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुँच गए थे, लेकिन मंदिर का मुख्य द्वार बंद देखकर लौट श्रद्धालु वापस लौट गए। बताया गया कि बीती रात यहां पर कोरोना का मामला सामने आया था, जिसके बाद रात ही मंदिर को बंद करा दिया गया था। बताया गया कि मंदिर के आसपास के बाजार को भी पूरी तरह से बंद कराया गया है। बताया गया कि अभी तीन दिन तक मंदिर बंद रहेगा। मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है। टपकेश्वर महादेव में लोगो की भारी आस्था है, जिस कारण सप्ताह भर श्रद्धालुओं के यहां पहुँचने का सिलसिला लगा रहता है।