8 माह पूर्व जनवरी 2020 में हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए हवलदार राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर कल देर शाम देहरादून लाया गया। रात उनका पार्थिव शरीर एमएच में रखा गया था। आज सुबह उनका पार्थिव शऱीर उनके आवास अंबीवाला देहरादून लाया गया और अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत तमाम गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शहीद राजेन्द्र नेगी अमर रहे के नारे लगाते हुए शहीद का पार्थिव शरीर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।
शहीद हवलदार राजेन्द्र नेगी 8 जनवरी 2020 को कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गए थे। जिसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद सेना ने राजेन्द्र नेगी को शहीद का दर्जा दे दिया था, लेकिन परिवार राजेन्द्र नेगी को शहीद मानने को तैयार नहीं था उनकी पत्नी ने शहीद होने का सबूत लाने की मांग की थी। 15 अगस्त को राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर सेना को बरामद हुआ। आज हरिद्वार में हवलदार राजेन्द्र नेगी का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।