डॉक्टर मरीज को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, चाहे वह फिर मेडिकल साइंस से हटकर ही क्यों न हो। ऐसा ही प्रयास अमेरिका के एक अस्पताल में भी हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेरिका के एक अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की शादी कराकर मौत के मुंह में जाने से बचा लिया।
डॉक्टरों के मुताबिक 35 वर्षीय मुनिस कार्लोज को जुलाई में ग्रेस लीमैन से ब्याह रचाना था। हालांकि शादी से ऐन पहले वह सार्स-कोव-2 वायरस की जद में आ गए। उन्हें सेंट एंटिएगो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया धीरे-धीरे मुनिस की हालत बिगड़ती चली गई उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक युवक पर कोई दवा असर नहीं कर रही थी, ऐसा लग रहा था मानो उसने जीने की उम्मीद छोड़ दी है। तभी हमने उसकी शादी का फैसला किया, अब वह आईसीयू से बाहर आ गया है।