खास ख़बरखेल

महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा।

ख़बर को सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद शाम 7:29 बजे के बाद मुझे रिटायर समझा जाए। हालांकि इस सीजन आईपीएल में वह नजर आएंगे।

वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान थे जिन्होंने आईसीसी की तीनो ट्रॉफी पर कब्जा जमाया धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की अंडर T-20 (2007) क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है। धोनी ने भारत की ओर से 350 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 10773 रन बनाए वनडे क्रिकेट में धोनी 10 शतक और 73 अर्धशतक बनाए, इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 321 कैच लपके और 123 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया धोनी ने टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से 98 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37 से ज्यादा की औसत से 1617 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button