उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर हुए प्रमोशन में राजकीय शिक्षक संगठन की बड़ी जीत हुई है। अब से प्रवक्ताओं की पोस्टिंग में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति वाले पद भी रिक्त माने जाएंगे। बता दें कि पूर्व में शिक्षा सचिव द्वारा प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत अतिथि शिक्षकों वाले स्कूलों में प्रवक्ता के पदों को खाली नहीं दिखाया गया था। स्थायी शिक्षकों ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद शिक्षा सचिव ने अपने पूर्व आदेश को पलटते हुए इसका नया आदेश जारी करते हुए नए जीओ के अनुसार काउंसलिंग और पोस्टिंग करने के आदेश दे दिए हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के आदेशानुसार यदि स्थाई शिक्षक अतिथि शिक्षक नियुक्ति वाले पद के लिए विकल्प भरता है और उसे वह मिल जाता है तो अतिथि शिक्षक को वहां से हटना पड़ेगा। सरकार में अतिथि शिक्षकों के लिए भी विकल्प रखा है, इस वक्त प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या ज्यादा है। प्रमोशन से पद भरने के बाद भी तमाम स्कूलों में पद खाली रहेंगे स्थाई शिक्षक की नियुक्ति से हटने वाले अतिथि शिक्षक को दूसरे स्कूल में नियुक्ति लेने का विकल्प दिया जाएगा।