Home उत्तराखंड उत्तराखंड आने के लिए अब 20 अगस्त के बाद का ही मिल...

उत्तराखंड आने के लिए अब 20 अगस्त के बाद का ही मिल सकेगा पास।

1028
SHARE

अन्य राज्यों से इस बीच कोई उत्तराखंड आना चाहता है और अभी तक पास के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो उसे अब 20 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि उत्तराखंड आने के लिए 19 अगस्त तक के पास बुक हो गए हैं, अनलॉक-3 में प्रदेश में रोजाना 2 हजार पास जारी किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लोग उत्तराखंड आना चाह रहे हैं। दूसरे राज्यों से प्रदेश में प्रवेश के लिए पास को मची आपाधापी में लोग आपदा कंट्रोल रूम का फोन भी घनघनाने लगे हैं। हालात यह हैं कि आपदा कंट्रोल के लिए जारी नंबरों पर 95 प्रतिशत फोन पास जारी करने की मांग के लिए आ रहे हैं।

मानसून सीजन में आपदा और कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है, इस कंट्रोल रूम में आपदा से जुड़ी जानकारी के बजाय उत्तराखंड आने के लिए पास जारी करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का बड़ी संख्या में उत्तराखंड आने के लिए पास का बुक करना सभी के लिए चारधाम यात्रा का खुलना भी माना जा रहा है। फिलहाल अब पास बुक कराने के लिए लोगों को 20 अगस्त तक का इंतजार करना होगा, इमर्जेन्सी की स्थिति में जिलाधिकारी के माध्यम से पास मिल सकते हैं।