कहा जाता है ना सीखने व पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, ऐसा ही कुछ अब कर दिखाया है झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने। जी हां झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 25 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरु की है। उन्होंने 52 साल की उम्र में ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन लिया है।
उनका कहना है कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, साथ ही यह उन लोगों को जवाब है तो यह कहकर आलोचना करते थे कि मैट्रिक पास को मंत्री बनाया गया है।मंत्री सोमवार को कॉलेज पहुंचे एक आम छात्र की तरह नामांकन पत्र लिया और लाइन में लग गए।
मंत्री जगरनाथ महतो के सर्टिफिकेट के अनुसार उन्होंने नेहरू उच्च विद्यालय तेलो से 28 साल की उम्र में वर्ष 1995 में मैट्रिक परीक्षा पास की उस समय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति थी अब 52 की उम्र पार करने के बाद इंटर में नामांकन करवाया है।