उत्तरप्रदेशखास ख़बर

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत।

ख़बर को सुनें

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में रोजाना एक दिन में 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।  देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1750724 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में एक कैबिनेट मंत्री की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री रही कमला रानी वरूण का रविवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुई थी। बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दाखिल कराय गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कमला रानी के निधन पर गहरा दुख जताया है और अपना अयोध्या जाने का कर्यक्रम निरस्त कर दिया है। कमला रानी को बीजेपी ने साल 2017 में कानपुर की घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। कमला रानी सांसद भी रह चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button