उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विद्यार्थियों को अब मार्कशीट या एनओसी के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे अब ऑनलाइन आवेदन कर एनओसी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि मार्कशीट की मूल प्रति भी प्रिंट की जा सकती है। यूओयू ने इसके लिए पोर्टल शुरु किया है, शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पोर्टल लांच किया। यूओयू से पढ़ाई करने के बाद अन्य संस्थाओं में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय या रीजनल ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब uou.ac.in की वेबसाइट से एनओसी और ओरिजिनल मार्कशीट की प्रति प्राप्त की जा सकती है।