उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले।

ख़बर को सुनें

प्रदेश में सरकार ने आइएएस पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस क्रम में जिलाधिकारी उधमसिंहनगर नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस रंजना को जिलाधिकारी बागेश्वर से हटाकर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है। आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। आईएएस आशीष कुमार चौहान को उत्तरकाशी जिलाधिकारी से हटाकर अपर सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर बनाया गया है। पीसीएस आशीष भटगई को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन विभाग वापस लिया गया है। पीसीएस नरेश चन्द्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर, पीसीएस कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, पीसीएस सुन्दर सेमवाल को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी, पीसीएस अभय प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button