Home उत्तराखंड एरीज संस्थान में भी कोरोना का खौफ, एडमिन ब्लॉक का कामकाज फिलहाल...

एरीज संस्थान में भी कोरोना का खौफ, एडमिन ब्लॉक का कामकाज फिलहाल बंद।

614
SHARE

सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या अब बढ़ने लगी है। कोरोना का खौफ अब एरीज यानी आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में भी पहुंच चुका है, दरअसल बीते दिवस कोरोना पॉजिटिव के वीकेंड पर आने के बाद एरीज में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है, इसीलिए एरीज प्रशासन ने एहतियातन एडमिन ब्लॉक का कामकाज फ़िलहाल रोक दिया है। एरीज के रजिस्ट्रार ने ये बताया है कि एरीज के एक कर्मचारी के घर वीकेंड पर कुछ मेहमान आये थे, दूसरे दिन जब वो चले गए तब वापस जाकर उनकी तबियत बिगड़ गयी उनका एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसकी जानकारी कर्मचारी ने तत्काल एरीज में दी।

जानकारी मिलते ही एरीज प्रशासन सतर्क हो गया और कर्मचारी को परिवार सहित एक होटल में क्वारंटाइन करवा दिया। इसके बाद एरीज प्रशासन ने मुख्य भवन के ऊपरी मंजिल एडमिन ब्लॉक को 4 दिनों के लिए पूरी तरह बन्द कर दिया है, साथ ही एरीज के पूरे भवन को सैनिटाइज़ किया गया। कर्मचारी का सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी के घर आये मेहमान की रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब आरटी पीसीआर जांच भी की जा रही है, इसके लिए सैम्पल लेकर दिल्ली भेजे गए हैं।