
उत्तराखण्ड में इन दिनों बारिश कहर बन कर बरस रही है। विगत 19 जुलाई की रात को पिथौरागढ़ जनपद के तहसील बंगापानी क्षेत्र में भारी बारिश से ग्राम तांगा, गैला एवं अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही हो गई थी। जिसमें कई मकानों के ढहने व 11 व्यक्तियों के लापता होने की खबर है, घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन व एस.डी.आर.एफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। तहसील बंगापानी के सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों हेतु विभिन्न टीमों को भेजा गया है। स्वयं भी प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रह कर आपदा राहत एवं बचाव कार्य को करवाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में 3 दिन तक चिकित्सा टीम की तैनाती कर दी गई है। इसके अतिरिक्त तहसील मुन्स्यारी क्षेत्र में क्षति के आंकलन व राहत एवं बचाव कार्यों हेतु उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट भगत सिंह फोनिया को एक सप्ताह हेतु मुन्स्यारी में तैनात कर दिया गया है। पूर्ति विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को तुरंत खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी धारचूला ए के शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव व खोजबीन का कार्य जारी है। वहीं राहत कार्यों में जुटी एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 5 शव बरामद कर लिए गए हैं, और अब भी सर्च अभियान जारी है।