Home उत्तराखंड पिथौरगढ़- मुनस्यारी में आफत की बारिश।

पिथौरगढ़- मुनस्यारी में आफत की बारिश।

805
SHARE

उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में आफत की बारिश जारी है, पिथौरागढ़ जिले में बारिश कहर बनकर बरस रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी दूसरे दिन लगातार भारी बारिश हुई, जिससे मुनस्यारी व आस-पास के इलाकों में भारी तबाही हुई है। गैला गांव में मकान जमींदोह होने से करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, टांगा गांव में 11 लोग लापता बताया जा रहें हैं, एक आदमी के घायल होने की भी सूचना है। मुनस्यारी को जाने वाली सड़कें बंद हैं, जिसके चलते घायल गांव में ही फंसे हुए है। मुनस्यारी और बंगापानी क्षेत्र में शनिवार रात को भी भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया था।