उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में आफत की बारिश जारी है, पिथौरागढ़ जिले में बारिश कहर बनकर बरस रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी दूसरे दिन लगातार भारी बारिश हुई, जिससे मुनस्यारी व आस-पास के इलाकों में भारी तबाही हुई है। गैला गांव में मकान जमींदोह होने से करीब तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, टांगा गांव में 11 लोग लापता बताया जा रहें हैं, एक आदमी के घायल होने की भी सूचना है। मुनस्यारी को जाने वाली सड़कें बंद हैं, जिसके चलते घायल गांव में ही फंसे हुए है। मुनस्यारी और बंगापानी क्षेत्र में शनिवार रात को भी भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया था।