उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

बोर्ड परीक्षा के दौरान कंटेनमेंट जोन में निवासरत परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर।

ख़बर को सुनें

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं मार्च में रद्द कर दी गई थी, रद्द हुई इन शेष परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा 22 जून से 25 जून के बीच समपन्न कराया गया। लेकिन इस दौरान भी कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों अथवा कंटेनमेंट जोन में निवासरत परीक्षार्थी एवं कोरोना वायरस से संबंधित अन्य कारणों से कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंछित रह गए थे। अब इन परीक्षार्थियों के लिए शासन ने राहत भरा आदेश जारी किया है।उत्तराखंड शासन की ओर से सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने कोरोना के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश जारी किए हैं।

सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी एवरेज मार्क्स का फ़ार्मूला अपनाया है। सचिव शिक्षा द्वारा जारी आदेश के अनुसार औसत अंक 3 विषयों के नम्बरों के आंकलन पर दिए जाएंगे, औसत अंक दिए जाने बाद भी यदि कोई किसी छात्र को लगता है उसको कम अंक मिले है तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है। यानी जो छात्र संतुष्ट न हो उसके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा।

Related Articles

Back to top button