Home खास ख़बर दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनेगा प्लाजमा बैंक।

दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनेगा प्लाजमा बैंक।

968
SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेेपी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर असीम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. असीम गुप्ता की कल कोविड-19 से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है डॉ. असीम गुप्ता की कल कोविड-19 से मौत हो गई, वे कोरोना मरीजों की सेवा में लगे थे। हमने एक अनमोल फाइटर खो दिया है, दिल्ली उनके त्याग और इरादे को सलाम करती है। मैंने अभी उनकी पत्नी से बात की और संवेदना जताई। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है। अभी हमारे पास 13500 बेड हैं जिसमें से 6000 भरे हुए हैं 7500 खाली हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं। देशभर में यह पहला प्लाज्मा बैंक होगा। मैं ठीक होने वाले लोगों से प्लाजमा दान करने की अपील करता हूं। यह प्लाजमा बैंक दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा। आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाजमा देने के इच्छुक हों।