कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब शासन-प्रशासन द्वारा सावधानी व सतर्कता के साथ ही टेस्टिंग बढाने पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमित मरीज की जल्द पहचान हो सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उत्तराखण्ड में भी रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में टैस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, हिमालयन अस्पताल को आईसीएमआर से कोविड-19 जांच की मंजूरी मिल गई है। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग में कोरोना जांच हो सकेगी।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हिमालयन अस्पताल में अब कोविड-19 से संबंधित रोगियों के लिए कोविड-19 गोल्ड स्टैडर्ड फ्रंट लाइन टेस्ट (आरटीपीसीआर) मौजूद है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधित रोगी के आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट से ही रोगी की पॉजिटिव व निगेटिव जांच की प्रमाणिकता संभव है। उन्होंने माइक्रोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब के नोडल अधिकारी व उनकी टीम को इस उपल्ब्धि के लिए बधाई दी है। वायरोलॉजी लैब के नोडल अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 जांच के लिए एनएबीएल लैब प्रमाणित होने के बाद यह मंजूरी मिली है।