उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार देर शाम जारी हैल्थ बुलेटिन में नैनीताल जनपद में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की निजी अस्पताल में मौत हो गई है। हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत रविवार को मौत हो गई, वनभूलपुरा क्षेत्र के बुजुर्ग को पेट व छाती में तकलीफ के बाद शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। संदिग्ध लक्षण मिलने पर बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जो कि पॉजिटिव पाया गया।
अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद फिलहाल ओपीडी को बंद कर दिया गया है। मरीज के संपर्क में आए 18 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब फिलहाल यहां न कोई मरीज आएंगे व न बिना इजाजत डिस्चार्ज होंगे। मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आए मरीजों को भी अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। दम तोड़ने वाले मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है, ऐसे में बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण कैसे हुआ स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुटा है।