उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले चंपावत को केंद्र सरकार में बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने चंपावत को केंद्रीय विद्यालय के रूप में सौगात दी है जिससे अब चंपावत जनपद में केंद्रीय विद्यालय खुल सकेगा और वहां के बच्चों को अच्छे स्तर की पढ़ाई मिल सकेगी। उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी 3 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दी गई है।
मुझे सबके साथ यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि @KVS_HQ ने 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है।
1. KV एसएसबी, चंपावत,उत्तराखंड
2. KV रेलवे, डांगोवापोसी,झारखंड
3. KV मधुपुरी, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश
4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर,उत्तर प्रदेश ।@PIB_India @DDNewslive— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) June 14, 2020
केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नए केन्द्रीय विद्यालयों से लाभान्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा मैं आशा करता हूं कि हमारे यह केंद्रीय विद्यालय इसी प्रकार देश के कोने कोने में शिक्षा का प्रकाश फैलाते रहेंगे देश में अब कुल केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1239 हो गई है।
मैं नए केन्द्रीय विद्यालयों से लाभन्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि हमारे ये केन्द्रीय विद्यालय इसी प्रकार देश के कोने-कोने में शिक्षा का प्रकाश फैलाते रहेंगे।
अब कुल केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1239 हो गई है।— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) June 14, 2020
आज इन 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों को केन्द्र ने मंजूरी दी है –
1. KV एसएसबी, चंपावत उत्तराखंड। 2. KV रेलवे, डांगोवापोसी, झारखंड। 3. KV मधुपुरी, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश। 4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर उत्तर प्रदेश।