उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

1692 हुए प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव, आज अभी 37 नए केस आए सामने।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 11 जून रात 9 बजे से 12 जून दोपहर 2:30 बजे तक 37 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज दोपहर 2:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1692 हो गई है।

प्रदेश में अब तक 895 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं। जबकि 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज अब तक चमोली से 3, देहरादून से 15, हरिद्वार से 06, टिहरी से 1, ऊधमसिंहनगर से 5, रूद्रप्रयाग जनपद से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज 9 और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया जिसमें 4 अल्मोड़ा जनपद से, 5 देहरादून जनपद से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में आज 1082 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, तो वहीं 895 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। वहीं अब भी 4417 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

जिलेवार कोरोना पॉजिटिव-

अल्मोड़ा-  74

बागेश्वर-   40

चम्पावत-  48

चमोली-    40

देहरादून-  447

हरिद्वार –  176

नैनीताल –  334

पौड़ी गढ़वाल-  53

पिथौरागढ़ –   51

रूद्रप्रयाग-   42

टिहरी गढ़वाल- 257

ऊधमसिंह नगर – 104

उत्तरकाशी –  26

Related Articles

Back to top button