केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब जिलों में जोन निर्धारण की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। अब कोरोना की दृष्टि से न कोई जिला रेड जोन में होगा और न ग्रीन या आरेंज जोन में। अब जिलों को जोन में बांटने की बजाए कंटेनमेंट जोन पर फोकस रहेगा वहां सख्ती की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से देहरादून जिले को खासी राहत मिल गई है, क्योंकि मानकों के हिसाब से जिला रेड जोन में पहुंचने की कगार पर था।
वहीं देहरादून में कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं, देहरादून जनपद के दो और क्षेत्र राम विहार बल्लुपुर व डोईवाला क्षेत्रांतर्गत स्थित जौलीग्रांट वार्ड नं.-5, बिचली जौली क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सोमवार देर शाम जिलाधिकारी देहरादून ने इसके आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब इन क्षेत्रों में शासन के अगले आदेश तक आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। लॉकडाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्ग पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्तिच किया जायेगा। उक्त क्षेत्रान्तर्ग की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णत: बंद रहेंगे।
देहरादून जनपद में 8 जून तक 25 कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं। देहरादून जनपद में-गुरु रोड़, पटेल नगर देहरादून। बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग ऋषिकेश। ईडब्लूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी देहरादून। प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून। डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग, परियोजना खंड़ नगर निगम ऋषिकेश। डांडीपुरा कॉलोनी, देहरादून। रेसकोर्स देहरादून। आदर्श नगर लेन नं-9, जालीग्रांट डोईवाला। गली नं.34, शिवाजी नगर ऋषिकेश। बीस बीघा, ऋषिकेश। वार्ड नं. 13, ग्राम लाइन जीवनगढ़ विकासनगर। वार्ड नं. 19 हरबर्टपुर, विकासनगर। ग्राम फतेहपुर टांडा डोईवाला। हरिपुरकला, बस्ती वार्ड नं.2, मोतीचूर लाईन। सर्कुलर रोड़ डालनवाला। ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवालाकलां देहरादून। ब्रहमपुरी पटेलनगर। कलिंगा कॉलोनी आराघर। बसंत विहार फेज-2, देहरादून। नवीन मंड़ी निरंजनपुर, देहरादून। रेलवे रोड़ ऋषिकेश। ग्राम- गढ़ी मचक देहरादून। हरिश्रीनाथ गली खुडबुडा मोहल्ला। राम विहार बल्लुपुर देहरादून। जौलीग्रांट वार्ड नं.-5, बिचली जौली सौलंकी मोहल्ला तहसील डोईवाला।