उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 बजे तक जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अब तक 41 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 1 जून रात 8 बजे से अब तक 41 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 999 पहुंच गई है। प्रदेश में अब 746 एक्टिव केस हैं। 243 मरीज अब तक स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज चमोली जनपद से 3, देहरादून से 26, हरिद्वार से 1, टिहरी से 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।