उत्तराखंड सरकार ने शराब के दामों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार ने आबकारी में हेल्थ केयर टैक्स लगा दिया है। आबकारी विभाग के अंतर्गत 250 करोड़ राजस्व का आँकलन, भारत में निर्मित शराब पर 20 रूपये से 200 रूपये प्रति बोतल तक का इजाफा। देश के बाहर से आने वाली मदिरा में 475 रुपये प्रति बोतल तक का इज़ाफ़ा। देशी मदिरा पर 20 रुपये प्रति बोतल इजाफा किया गया है।
प्रदेश सरकार ने माली हालत सुधारने के लिए आज हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया है। दिल्ली की ही तरह उत्तराखंड में भी सरकार ने शराब पर कोविड टैक्स लगाया गया है। यही नहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफे किए हैं। आमदनी ठप होने से प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थीं। अब इन मुश्किलों से पार पाने के तरीके ढूंढे गए हैं। आमदनी में इजाफा नहीं हुआ तो विकास कार्य, निर्माण कार्य तो दूर की बात कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़ सकते हैं। दरअसल, राजस्व प्राप्त करने के लिहाज से अप्रैल का महीना तकरीबन सूखा गुजरा है। मई महीने में स्थिति में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद कम ही है।