Home उत्तराखंड एक और गाने से धमाल मचाने वाले हैं गायक बी. के सामंत।

एक और गाने से धमाल मचाने वाले हैं गायक बी. के सामंत।

1127
SHARE

उत्तराखंड संगीत जगत में थल की बजार, तुऐ जा औ पहाड़ जैसे सुपरहिट गाने गा चुके उत्तराखंड के गायक, गीतकार व संगीतकार बी. के. सामंत बहुत जल्द अपना नया गीत बिंदुली लेकर आप सभी के समक्ष आ रहे हैं। उनके थल की बजार, तुऐ जा औ पहाड़ गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

तुऐ जा औ पहाड़ गाने में बी. के. सामंत ने पहाड़ की पीड़ा को व्यक्त करते हुए लोगों को रिवर्स पलायन के लिए भी प्रेरित किया। बी. के सामंत का कहना है कि उनके गानों में हमेशा नयापन रहता हैै, इस बार भी कुछ नया लेकर आ रहे हैं।

इस गीत का फ़िलहाल वो आडियो ही रिलीज़ करेंगे, उनका कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण वीडियो नहींं बन पाया है, अन्थया वो वीडियो के साथ ही गीत को रिलीज़ करतेे। उन्होंने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा वो इस गीत का वीडियो भी शूट करेंगे व फिर से आप सभी के समक्ष इस गीत को फिर से रिलीज़ करेंगे।