Home खास ख़बर दिल्ली में शराब के बाद अब पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े।

दिल्ली में शराब के बाद अब पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े।

831
SHARE

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगाए जाने वाले टैक्स को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। वहीं डीजल पर टैक्स को 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। इस वजह से अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रूपये का इजाफा हो गया है, और डीजल की कीमत में 7.10 रूपये का इजाफा हुआ है।

सोमवार को दिल्ली सरकार ने शराब पर भी 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगा दिया है, सोमवार को देशव्यापी लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया था, जिसके बाद शाम को फीस लगाने का फैसला आया। शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगाने के बाद भी दिल्ली में शराब के दुकानों के सामने भीड़ कम होती नहीं दिख रही है।