दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगाए जाने वाले टैक्स को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। वहीं डीजल पर टैक्स को 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। इस वजह से अब प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 1.67 रूपये का इजाफा हो गया है, और डीजल की कीमत में 7.10 रूपये का इजाफा हुआ है।
Delhi Government increases VAT on petrol from 27% to 30%, and on diesel from 16.75 % to 30%. Price of petrol increased by Rs 1.67 & diesel by Rs 7.10 pic.twitter.com/AzcZgYAvZ1
— ANI (@ANI) May 5, 2020
सोमवार को दिल्ली सरकार ने शराब पर भी 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगा दिया है, सोमवार को देशव्यापी लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया था, जिसके बाद शाम को फीस लगाने का फैसला आया। शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगाने के बाद भी दिल्ली में शराब के दुकानों के सामने भीड़ कम होती नहीं दिख रही है।