उत्तराखंडखास ख़बरटिहरी

पंडित व ड्राइवर संग दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, मास्क पहन रचाई शादी।

ख़बर को सुनें

लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह में सिर्फ पांच लोगों के शामिल होने की शर्त रखी गई है, व लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन भी अनिवार्य है। इन शर्तों के आधार पर ही शादी करने के लिए इजाजत दी जा रही है। टिहरी जिले के घनसाली में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए एक नव दंपती विवाह बंधन में बंधे हैं।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 150 किमी. दूर ड्राइवर और पंडित को साथ लेकर दुल्हन को लेने दूल्हा टिहरी जिले के घनसाली पहुंचा। टिहरी जिले के घनसाली के हंसलाल की बेटी वंदना की शादी तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विजय के साथ लगभग एक साल पहले तय हुई थी, शादी का समय पास आते ही शादी की सारी तैयारियां की गयी तभी अचानक कोरोना संक्रमण के चलते देश मे लॉकडाउन हो गया दोनों पक्षों ने पंडित से शादी के लिए दूसरे दिन निकालने की बात की मगर एक साल बाद तक कोई शुभ दिन नहीं मिला जिसके बाद डोंनो पक्षों ने लॉकडाउन के बीच ही शादी करने का फैसला लिया और प्रशासन से अनुमति ली।

प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए पाँच लोगो की ही अनुमति दी, जिसके बाद तीन लोगों को लेकर 150 किमी दूरी तय कर दूल्हा दुल्हन को लेने निकला और मास्क पहनकर शादी रचाई।

Related Articles

Back to top button