गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद अब त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड से बाहर फॅसे लोगों को घर लाने की कोशिशों में जुट गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार देर शाम मुख्य सचिव को दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का विवरण जुटाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के लिए सभी मानकों के अनुसार उचित प्रबंध किए जाएंगे।
केन्द्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति दे दी है। गृहमंत्रालय ने इस बारे में एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार ऐसे लोग केवल समूहों में आ जा सकेंगे और यात्रा से पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए यात्रियों को भेजने और अपने यहां आने देने वाले राज्यों को आपस में सहमति करनी होगी, यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा जाएगा।
राज्यों को ऐसे लोगों को जाने के लिए रास्ता भी देना होगा वही संबंधित राज्यों को ही ऐसे लोगों के लिए बसों का इंतजाम करना होगा अकेले उत्तराखंड के ही कई हजार लोग देश भर के राज्यों में फंसे हैं इसके अलावा उत्तराखंड में भी 48000 से ज्यादा लोग दूसरे राज्यों के फंसे हैं ऐसे में माना जा रहा है गृह मंत्रालय के इस फैसले से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी।