दुनिया के साथ-साथ अब भारत में भी कोरोना कहर बरफा रहा है। भारत में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1007 हो गई है, बीते 24 घंटे में 70 से ज्यादा लेगों की मौत हुई है। यह पहला मौका है जब 24 घंटे के समय में भारत में इतनी ज्यादा मौत हुई है। वहीं संक्रमण के हिसाब से भी 1897 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31,332 हो गए हैं, इसमें 22629 एक्टिव केस हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मुताबिक अब तक 7695 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
इस बीमारी के कारण सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, वहां यह वायरस 400 लोगों की जान ले चुका है। गुजरात में कोरोना से 181 लोगों की मौत हुई है।