भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, बीते 24 घंटे में 62 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 29435 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में महाराष्ट में सबसे ज्यादा 8590 लोग संक्रमित हैं, जबकि गुजरात 3548 तो वहीं दिल्ली में 3108 लोग संक्रमित हैं।
भारत के 20 राज्यों के 85 जिलों में बीते दो सप्ताह के दौरान संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, सरकार ने यह भी बताया है कि उत्तर पूर्व के 8 राज्यों में से 5 राज्यों में कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि हमें गलत सूचना और दहशत फैलाने से बचना चाहिए। किसी समुदाय या क्षेत्र पर कोविड-19 के प्रसार का लेबल नहीं लगाना चाहिए। विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल व स्वच्छता कार्यकर्ता या पुलिस को लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि वे आपकी मदद करने के लिए हैं।