उत्तराखंड में रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51हो गई। कल दो मामले जहां देहरादून से सामने आए, तो वहीं ऋषिकेश एम्स यूरोलॉजी विभाग के एक नर्सिंग अफसर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऋषिकेश से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया और यहां बीस बीघा क्षेत्र को 3 मई तक सील कर दिया गया।
वहीं अब यूरोलॉजी विभाग के नर्सिंग अफसर के संपर्क में आये 22 लोगों को क्वारंनटाइन किया गया है। उनके संपर्क में आये लोगो की जांच के बाद फिलहाल 22 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिनमें 6 वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों सहित 22 लोग शामिल हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार 22 लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के ऋषिकेश स्थित अतिथि गृह में 14 दिनों तक कोरेण्टाइन में रखा जाएगा एवं टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।