उत्तराखंडअल्मोड़ाखास ख़बर

अल्मोड़ा पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

ख़बर को सुनें

कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। लेकिन शराब तस्कर लॉकडाउन में भी तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा,  द्वारा सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

जिसके तहत एक तस्कर को 172800 रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। रविवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा जगदीश ढकरियाल, चौकी प्रभारी जैंती उ. नि. गौरव जोशी, का. मौ. यामीन, का. शादाब खान द्वारा कस्बा ज्वारनैणी में पिकअप संख्या- यूके-04 सीए-7874 को चैक किया जिसमें विक्रम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी- ग्राम-सूनी पो.- बंड़चूला धारी नैनीताल 30 पेटी मैकडवल न 1 व्हिस्की के साथ पकड़ा गया। जिसकी कीमत लगभग 172800 रूपये आंकी गई है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जगदीश ढकरियाल ने बताया कि विक्रम सिंह ने बिक्री के लिए अपने पास शराब एकत्र कर रखा गया था जिसे बेचने हेतु नैनीताल जनपद को ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान 1440 पव्वे कुल-13 पेटी मैकडवल 1व्हिस्की के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है। लाॅकडाउन अवधि में अब तक पुलिस ने 48,36,405 रूपये लगभग की 765 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 24 तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 05 वाहनों को सीज किया गया है। अवैध शराब के तस्करों के विरूद्व कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button