Home अपना उत्तराखंड देहरादून प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 47, आज एक और व्यक्ति...

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 47, आज एक और व्यक्ति में हुई कोरोना पुष्टि।

1344
SHARE
उत्तराखंड में आज एक और मरीज में कोरोना पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 47 हो गई है।अब तक प्रदेश में देहरादून जिले से 25, पौड़ी से 1, ऊधमसिंहनगर से 4, नैनीताल से 9 तो हरिद्वार से 7 व अल्मोड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक से 24 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
वहीं आज 215 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। अब तक राज्य से 4473 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 3879 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 265 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं करीब 295 लोगों को अस्पतालों में आईसोलेट किया गया है। प्रदेश में अब तक 65123 लोगों को घरों क्वारंनटाइन किया गया है। जबकि 2565 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।