प्रदेश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
वहीं अब शासन द्वारा उत्तराखंड बोर्ड की विज्ञान और गणित की परीक्षाओं को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कराने तथा अन्य परीक्षाओं को रद्द करने पर फैसला लिया जा सकता है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर दिए गए निर्देशों को उत्तराखंड बोर्ड में भी रिपीट किए जाने के संकेत दिए हैं।
इंटरमीडिएट के संस्कृत, उर्दू पंजाबी, जीव विज्ञान, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान, भूगोल, भूगर्भ विज्ञान विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं तो वहीं हाईस्कूल के गणित, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, संस्कृत विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं।
इस मामले पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि शिक्षा सचिव को सीबीएसई बोर्ड के निर्देशों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड के बच्चों के मसले पर जो प्रदेश और छात्र हित में होगा उसका पालन किया जाएगा।