Home अपना उत्तराखंड देहरादून पुलिसकर्मियों के लिए राहतभरी खबर, डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने लिया बड़ा...

पुलिसकर्मियों के लिए राहतभरी खबर, डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने लिया बड़ा फैसला।

1212
SHARE
कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अब अच्छी खबर है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों की ड्युटी को लेकर बड़ा फैसला लिया है, पुलिसकर्मी अब दिन में सड़क पर पांच घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं करेंगे।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कर्मियों को बढ़ती गर्मी और धूप से बचाने के लिए यह फैसला लिया है। एक-दो दिन में नई व्यवस्था लागू कराने की तैयारी है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से पुलिस की ड्यूटी टाइम में इजाफा हुआ है। वहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए वो अपने परिवार से भी दूरी बनाए हुए हैं।
इस क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को पुलिस के ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव कर दिन की ड्यूटी कम करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले थाने में ही रात्रि विश्राम करने के निर्देश दिए थे।
डीआईजी ने बताया कि पुलिस कोरोना की इस लड़ाई में अब तीन के बजाए चार शिफ्ट में ड्यूटी करेगी। दिन की पिकेट ड्यूटी आठ के बजाए पांच घंटे की होगी।

इसके विपरीत शाम और रात की ड्यूटी में इजाफा किया जाएगा। ऐसे ही ड्यूटी चक्र बदलता रहेगा। डीआईजी का कहना है कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी प्राथमिकता है।