Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा बैंगलुरू का तेजस उत्तराखंड का यह सफर कभी नहीं भुला पाएगा।

बैंगलुरू का तेजस उत्तराखंड का यह सफर कभी नहीं भुला पाएगा।

1638
SHARE

देश में अचानक घोषित लॉकडाउन के कारण कई लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं, सब कुछ अचानक बंद हो जाने के कारण ना ही वह वापस अपने घर जा पाए और ना ही उनके रहने खाने की कोई व्यवस्था हो पाई।

ऐसा ही कुछ बैंगलुरू से उत्तराखंड आए एक युवक तेजस के साथ भी हुआ है। बैंगलुरू के तेजस उत्तराखंड के मसूरी में घूमने आए थे, लॉकडाउन के चलते ट्रेन भी कैंसिल होने के कारण वह परेशान हो गए। इस बीच वह मसूरी से देहरादून आ गए और यहां उनकी मुलाकात हरीश नामक एक युवक से हुई, हरीश अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में ग्राम नारायणकोटा पोस्ट- डभरा का रहने वाला है, वह भी लॉकडाउन के कारण देहरादून में फंस गया था और अपने घर वापस आ रहा था। इस बीच हरीश ने तेजस को अपने गांव चलने और लॉकडाउन तक वहीं रहने की बात कही। तेजस हरीश के साथ चलने को तैयार हो गया।
हरीश ने बताया कि वह गन्ने के ट्रक से हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार से रामनगर आए जहां उनकी स्वास्थ्य जांच हुई और उन्हें जाने दिया गया। उसने बताया कि वह लिफ्ट मांगते-मांगते भिक्यासैंन पहुंच गए जहां उनकी फिर स्वास्थ्य जांच हुई, उन्हें स्वस्थ पाकर जाने दिया गया और घर पर ही रहने की सलाह दी गई। एक दिन यह दोनों हरीश के घर में रहे। लेकिन जब गांव वालों को इनके आने की खबर मिली तो उन्होंने इन्हें गांव के में रहने से मना करते हुए स्कूल में रहने को कहा। लेकिन कुछ लोगों ने हरीश को गांव का ही बताकर रहने देने को कहा लेकिन तेजस को यहां रखने से मना कर दिया, जिसके बाद हरीश तेजस को लेकर तल्लीकोटली गांव की तरफ आ गया, जहां गांव वालों ने इन्हें संदिग्ध समझकर पकड़ लिया और शासन- प्रशासन को इनकी सूचना दी।
सूचना पाकर नायब तहसीलदार भिक्यासैंन मौके पर पहुंचे और इनसे पूछताछ करने के साथ ही इनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई, पूछताछ में तेजस ने अपना घर बैंगलुरू बताया और प्रशासन से अपने परिजनों से बात भी करवाई। इस बीच स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना भी मौके पर पहुंचे और लॉकडाउन तक इनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की है। विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने बताया कि तेजस के साथ गांव वालों ने सख्ती से पूछताछ भी की है, जिसके बाद वह घबराया हुआ है। उन्होंने तेजस व उसके माता-पिता को भी आश्वसत कराया कि तेजस सुरक्षित है।