Home उत्तराखंड सल्ट विधायक ने बांटे मास्क, विधानसभा क्षेत्र को किया सैनिटाइज।

सल्ट विधायक ने बांटे मास्क, विधानसभा क्षेत्र को किया सैनिटाइज।

843
SHARE
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। देश की जनता से घरों में रहकर कोरोना से जंग में सहयोग की अपील की गई है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों ने भी कोरोना से जंग को महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उत्तराखंड में भी राज्य सरकार ने कोरोना से जंग को कई महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए मंत्रियों व विधायकों से भी इस महामारी से निपटने में सहयोग की अपील की है। सरकार की अपील पर विधायक इस महामारी से निपटने में अपना पूरा सहयोग दे रहें हैं।
इसी कड़ी में सल्ट विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे क्षेत्र के लोगों की मदद के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम करवा दिया है। पुलिस स्टेशन, अस्पताल, तहसील, ब्लॉक, बैंक सभी जगह सैनिटाइज करवाने के साथ ही मास्क भी वितरित किए जा चुके हैं।
गुरुवार को विधायक जीना ने डोटियाल, झिमार, पैसिया, नौकुचिया, कालीगांव, जालीखान, कपराढ़ेय्या, भारतीय स्टेट बैंक मौलेखाल, मौलेखाल बाजार, जिला सहकारी बैंक तहसील, शशीखाल, नोपटूआ, सीएचसी देवायल, हिनौला, झडगांव व पुलिस चौकी मरचूला तक सभी बाजारों को सेनेटाइजर करवाया व सेनेटाइजर और मास्क वितरत किये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। विधायक ने लोगों से अपने घरों में रहने, विशेष कार्य के लिए ही तय समय में बाज़ार आने, सोशल दूरी बनाए रखने की अपील कर प्रशासन द्वारा जारी किये गए निर्देशों का पालन करने को कहा है।