Home अपना उत्तराखंड देहरादून कोरोना से जंग में उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर।

कोरोना से जंग में उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर।

1095
SHARE

कोरोना के लिहाज से शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए सुकून भरा रहा। प्रदेश में कोरोना के अब तक पांच मामले सामने आए हैं। जिनमें तीन प्रशिक्षु आइएफएस, एक अमेरिकी नागरिक व एक दुग्ड्डा का युवक है। इनमें एक प्रशिक्षु आइएफएस पूर्णतः स्वस्थ हो गया है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जबकि अन्य दो प्रशिक्षु आइएफएस की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। इनका सैंपल अब दोबारा जांच के लिये भेजा गया है। यदि पुनः रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने उनके ईलाज में जुटे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे चिकित्सकों की सक्षमता को बताता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि डाक्टर अपने अथक प्रयास से इस चुनौती को मात दे रहे हैं।