Home अपना उत्तराखंड देहरादून कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की...

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी।

976
SHARE
कोरोना वायरस की रोकथाम व इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को कोरोना से निपटने के लिए जिलों का प्रभार सौंपा है।
इस क्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी का प्रभारी बनाया गया है। वन मंत्री हरक सिंह रावत को पौड़ी जिले का प्रभारी बनाया गया है।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को रूद्रप्रयाग व चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को चंपावत व पिथौरागढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री रेखा आर्य को बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को देहरादून व उधमसिंहनगर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।